लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से सियासी पारा हाई हो गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन पूजन किया. उनके दर्शन पूजन के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को गंगाजल से साफ किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सुबह अखिलेश यादव के साथ मंदिर में मुस्लिम कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. उनका दावा है कि मुस्लिम कार्यकर्ता मंदिर में जूता और चप्पल पहनकर गए थे इस वजह मंदिर को साफ करना पड़ा है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग से हैं इसलिए बीजेपी ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया उससे पूर्व CM आवास को धुलवा चुकी है।2024