ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग व आरसीसी निर्माण कार्य में किए गए अनियमितता का खबर प्रसारित करने पर दबंगों द्वारा संवाददाता को धमकी देने का मामल
✍️ऋषिकेश निषाद
हाटा कुशीनगर
विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पैकौली लाला में मानक के विपरीत किए गए विकास कार्यों, इंटरलॉकिंग तथा आरसीसी निर्माण कार्य में अनियमितता का खबर प्रसारित करने को लेकर प्रधान पति प्रेम चौहान पुत्र श्याम बिहारी चौहान द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए संवाददाता सत्यनारायण चौरसिया ने प्रभारी निरीक्षक हाटा को पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया है।
विदित हो कि कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा पैकौली लाला निवासी संवाददाता सत्यनारायण चौरसिया ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हाटा को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों इंटरलॉकिंग तथा आरसीसी निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है जिसका खबर मेरे द्वारा प्रसारित करने तथा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ग्राम सभा में मानक के विपरीत किए गए विकास कार्यों का शिकायत दर्ज कराया गया था। दिनांक 04.05.2024 को विकासखंड कार्यालय सुकरौली से ग्राम पंचायत सचिव एवं जेई स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जहां ग्राम प्रधान पति प्रेम चौहान पुत्र श्याम बिहारी चौहान एवं राणा चौहान पुत्र श्याम बिहारी चौहान द्वारा विवाद की स्थिति को देखते हुए पंचायत कर्मी सहित सभी लोग कार्य स्थल से
वापस आ गए।
निर्माण कार्य स्थल पर जांच टीम पहुंचने से आक्रोशित प्रधान पति प्रेम चौहान पुत्र श्याम बिहारी चौहान, राणा प्रताप चौहान,जीतन चौहान, राजेश चौहान चंद्रसेन चौहान पुत्रगण श्याम बिहारी चौहान दरवाजे पर चढ़कर अभद्रता के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ठीक करने की बात कहते हुए जान माल की धमकी दी। जिससे मान सम्मान पर काफी आघात पहुंचने कारण दहशत में है। उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित की जा सकती है ऐसी स्थिति मे उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जान माल की सुरक्षा करने की मांग की गई है।