#Azamgarh News: शिब्ली कालेज के पूर्व प्रबंधक के घर कुर्की की कार्रवाई, गबन व धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला#


आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनपारा निवासी व शिब्ली कॉलेज के पूर्व प्रबंधक के घर पर सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर हुई कुर्की की कार्रवाई से गांव में हड़कम मच गया था।
सरायमीर के बीनपारा निवासी पूर्व प्रबंधक धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर उनके घर पर 82 की नोटिस चस्पा की गई थी। नोटिस के बाद भी पूर्व प्रबंधक हाज़िर नही हुए, जिस कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया। इसके अनुपालन में कोतवाली पुलिस बीनपारा पहुंची और कुर्की की कार्रवाई किया।
घंटे तक चले कार्रवाई को पुलिस ने ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम एवं गांव के अन्य लोगों की उपस्थिति में किया। उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव ने बताया कि कुर्की के समान वाहन से कोतवाली आजमगढ़ में दाखिल करने के लिए ले जाया जा रहा है। इस कार्यवाही में एसआई उमेश चंद्र यादव, एसआई राज नारायण पांडेय, एसआई विनय सहाय, महिला कांस्टेबल वंदना, कांस्टेबल महेंद्र यादव शामिल रहे।