वाराणसी सिटी स्टेशन के सटे बस्ती जलालीपुरा और शक्करतालाब के माकन से सटे से रेलवे विभाग बाउंडरी उठा रही है

वाराणसी सिटी स्टेशन के सटे बस्ती जलालीपुरा और शक्करतालाब के माकन से सटे से रेलवे विभाग बाउंडरी उठा रही है जिसके कारन जनता को रेलवे द्वारा आने जाने के लिए मिली 14 फिट रास्ते को भी बन्द कर दिया जा रहा है । जिसकी शिकायत छेत्री जनता ने DRM और जिलाधिकारी महोदय से की पर कोई सुनवाई नहीं हुयी अलबत्ता काम को और तेज़ी से रेलवे ने कराना सुरु कर दिया । जिसकी जानकारी छेत्रिय जनता ने मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी को दी तो आज मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी जी ने तत्तकाल सुनवाई करते हुए रेलवे के आला अधिकारियो को ले कर खुद मौके पर पहुच गए मौके पर छेत्रिय पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने मंत्री जी को सारी समास्या को बताया और मा0 मंत्री जी खुद जगह जगह जा कर मौका मुआयना कर देखा तो उन्हें भी लगा की नहीं छेत्रिय जनता के साथ शोषण किया जा रहा है उन्हों ने तत्तकाल रेलवे के अधिकारियो को निर्देश जारी किया की और कहा जनता सर्वोपरी है उनको कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए मौके पर हो रही बाउंडरी को तत्तकाल रोका जाये । और आज निरक्षण के दौरान मंत्री जी ने कहा की वाराणसी सिटी स्टेशन परिसर से सटे मुहल्लों के मकानो से सटा कर जो बाउंडरी हो रही है उसे रोक दिया गया है और मैं रेलवेके अधिकारियो से बात चीत कर ये पूरी कोसिस करूँगा की जनता को आने जाने के लिए उनके मकानों से 14 फिट की जगह 15 फिट छोड़ कर बाउंडरी करे ताकि भविष्य में किसी को भी कोई परेसानी न हो क्यू की उन रास्तो में मरीजो को ले जाने के लिए इमरजेंसी में एम्बुलेन्स आ सके लोगो के घर तक लड़की की बारात जा सके हम जनता को ये सब रोजमर्रा की सहूलियत देना चाहते है और साल में दो बार नवरात्रि पड़ती है और दर्शनार्थियों को और आस पास के तमाम मुहल्लों की जनता को रेलवे ट्रैक पार कर आना जाना पड़ता है उस समस्या को दूर करने जे लिए मा0 प्रधान मंत्री मोदी जी ने 11 करोड़ की राशि फुट ब्रिज के निर्माण के लिए पास किया है । ये बहुत बड़ी उपलब्धि है । तो जनता की दोनों समस्या का समाधान रास्ते का और फुट ब्रिज का हो गया है जनता को अब परेसान होने की कोई जरुरत नहीं है । आज इस मौके पर छेत्रिय पार्षद हाजी ओकास अंसारी । एकराम अंसारी । कमलेश सोनकर । दिलीप सोनकर । मनोज जायसवाल । बिस्मिल्ला अंसारी । मुमताज़ । सादर हनीफ । राजेंदर । अब्दुल रब । जमाल । ताहिर खान । सहित छेत्र की तमाम जनता मौजूद थी