#गाजियाबाद की सोसाइटी में मल मिला पानी हो रहा सप्लाई, 10 दिन में 762 लोग बीमार; नमूने भी हुए फेल#

दिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसाइटी में लिए गए पानी के 15 नमूनों में से आठ फेल हो गए हैं। उनमें फीकल कंटामिनेशन यानी मल मिला पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सर्वे में आया है कि 10 दिन में 762 लोग बीमार हो चुके हैं। 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनमें से 13 का अब भी उपचार चल रहा है। स्थिति गंभीर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की दो-दो सदस्यीय 22 टीमें सोसाइटी में लगाई गई हैं।
बीमार लोगों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैं। लोगों के बीमार होने पर सोसाइटी के रहवासियों ने हंगामा किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी और पानी के सैंपल लिए थे।
शुरुआत में नहीं पता चली बीमारी की वजह
शुरुआत में लोगों को पता नहीं चला कि आखिर लोग बीमार क्यों हो रहे हैं, लेकिन बाद में जब जानकारी की गई तो पता चला कि दूषित पानी पीने से सोसाइटी में लोग बीमार हो रहे हैं। लोग इसके विरोध में सोसाइटी करने लगे। काफी संख्या में लोग दवा ले रहे हैं।


लोगों ने बताया कि बच्चों को उल्टी-दस्त, पेट में दर्द सहित अन्य दिक्कत हो रही है। सोसाइटी में 1500 से ज्यादा फ्लैट हैं। बिल्डर इसका मेंटेनेंस देखता है।