आजमगढ़ चिलचिलाती धूप और त्वचा को जला देने वाली गर्मी में राहगीरों को.पानी पिलाने के लिए भारत रक्षा दल के युवा मंच टीम द्वारा👉 ‘बी. आर डी.”जल सेवा” की शुरुआत नगर क्षेत्र में हर्रा की चुंगी से की गयी.
जल सेवा में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस गर्मी और लू में किसी प्यासे को पानी पिलाना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है, देश में प्राचीन काल से परम्परा रही है कि राहगीरों के लिए पैयजल की ब्यवस्था होनी चाहिए, अपने सामाजिक कर्तब्य को समझते हुए हम लोगों ने यह जल सेवा कार्य शुरू किया है, आज हमलोगों ने लोगों के लिए ठंढा पानी और बिस्कुट की ब्यवस्था दिया, आगे इस सेवा को हम बिभिन्न स्थान पर करेंगे इसमें किसी दिन पानी -मीठा तो किसी दिन शर्बत आदि की ब्यवस्था देंगे. इस सेवा कार्य में भारत रक्षा दल के युवा मंच से नीरज वर्मा, अमन सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, शिवम् बरनवाल, रविप्रकाश लगे रहे.