#वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गुरुग्राम में मेगा जॉब फेयर-2024 में 2600 को नौकरी के लिए किया शार्टलिस्ट#
गुरुग्राम : शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुरुग्राम के प्रांगण में मेगा जॉब फेयर-2024 का आयोजन में 71 कंपनियों ने भाग लिया।
वर्ल्ड कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा जॉब फेयर-2024 में युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । करीब 4160 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 2600 अभ्यर्थियों को विभिन्न सेक्टर की कंपनियों द्वारा शार्टलिस्ट किया गया । मेगा जॉब फेयर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कम्पनियों जैसे योकोहामा, कृष्णा मारुति, कपारो मारुति, मुंजाल शोवा लिमिटेड,जे.बी.एम, ऐक्सिस बैंक, टैलब्रोस इंजीनियरिंग लिमिटेड, अल्फ़ा ऑटो, ईआरडी टेक्नोलॉजीज, पॉलिसी बाज़ार, माइक्रो प्रीसेशन प्रा. लिमिटेड, ड्रीमवेसल टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव हाई टेक, इंस्पायर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, निफ्को, अल्फ़ा ऑटो, मिडास कंसल्टिंग, चेतु, एक्सिओम कंसल्टिंग, एस्टुग्लोबल टेक, ऐप्ज़ ग्लोबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, साइबरक्योर टेक्नोलॉजी, अर्बन मनी, सुप्रजित इंजीनियरिंग लिमिटेड आदि ने भाग लिया। मेगा जॉब फेयर में दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, चंडीगढ़, पंजाब, बिहार, हिमाचल व यूपी से विधार्थियों ने भाग लिया ।
मेगा जॉब फेयर में कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में, मैकेनिकल के क्षेत्र में, फाइनेंस के क्षेत्र में, रियल एस्टेट के क्षेत्र में, एचआर के क्षेत्र में और बैंकिंग के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित कंपनियां ने बी.टेक (सभी ब्रांच), बी.सी.ए, बी.बी.ए, एम. टेक, एमसीए, एमबीए और पॉलिटेक्निक के छात्रों को शार्टलिस्ट किया ।
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि यहां से पास होने वाले सभी विधार्थियों को अच्छे पैकेज से प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट मिले । हम इस तरह के मेगा जॉब फेयर का आयोजन करवाते है जिसमे बहुत से विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है । मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह ने श्रद्धा चौऋषिया, असिस्टेंट डाइरेक्टर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट को मेगा जॉब फेयर-2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी ।
इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार डागर (प्राचार्य), डॉ. हिमानी अवस्थी, विभागाध्यक्ष (बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन), डॉ. क्षमता चुघ, विभागाध्यक्ष (एप्लाइड साइंस एंड हूमाँटिएस), मोनिका सैनी, विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), अंकित सेठी, विभागाध्यक्ष (सिविल इंजीनियरिंग), रणजीत सिंह विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) आदि उपस्थित थे।