अलीपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर दो लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही हो मौत हो गई। घायल को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नरेंद्र मलिक के रूप में हुई है, जो टेंपो चलाता था।
बताया जा रहा है कि दो हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट लगाया हुआ था। अलीपुर थाना पुलिस जांच में जुटी है। 25 वर्षीय मृतक नरेंद्र को 7 से 8 गोली लगी हैं। वहीं, इसके दूसरे साथी 23 वर्षीय तरुण को पैर में 3 गोली लगी हैं, जिसका इलाज जारी है।