#कन्या पूजन के लिए  श्री रानी सती दादी मंदिर राम कटोरा मेंआमंत्रित#

वाराणसी

मां भगवती के पावन पर्व नवरात्र के शुभ अवसर पर संस्था  के सदस्यों द्वारा जैतपुरा प्राथमिक विद्यालय के ग्यारह छात्र छात्राओं को बाल स्वरूपों के रूप में कन्या पूजन के लिए  श्री रानी सती दादी मंदिर राम कटोरा मेंआमंत्रित किया गया।जिसमें नौ लडकियां दो लड़के शामिल हुए। इसके अलावा  ग्यारह वर्षीय कक्षा छह की छात्रा अवंतिका विश्वकर्मा ने श्री दादीजी के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिया। सदस्यों द्वारा मां भगवती के भजन कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात बाल स्वरूपों को  पठन पाठन सामग्री के साथ ,  श्रृंगार सामग्री , मिष्ठान, वॉटर बॉटल,ऋतु फल, टिफिन बॉक्स,चॉकलेट, दक्षिणा,  उपहार भेंट किए गए । जैतपुरा के प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं पढ़ने में मेधावी हैं ।संस्था प्रतिवर्ष जरूरतमंद , छात्र छात्राओं को बाल स्वरूप में आमंत्रित करती है।मां के बाल स्वरूपों के साथ भक्तों  ने डांडिया खेला।सभी सदस्यों ने पूरी भक्ति एवम श्रद्धा के साथ माता रानी की पूजा अर्चना कर मां भगवती को मनाया।
भक्तों में संस्था द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के आखिर में महिलाओं ने मतदान और मतदाता के अधिकारों के लिए जागरूकता पर चर्चा की और सभी ने समवेत स्वर में कहा कि मतदान करेंगे और जो देश के हित में होगा उसका ही चुनाव करेंगे।जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे।कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष ऋतु जैन , हेमलता अग्रवाल , रूपम सर्राफ , निर्मला अग्रवाल,कविता अग्रवाल ,राजकुमारी अग्रवाल,  उमा झुंझनुवाला,नीतू अग्रवाल , ऋतु अग्रवाल , श्वेता अग्रवाल , ममता अग्रवाल , मनीषा अग्रवाल , पूजा पोद्दार ,वेदांत जैन, हर्षित सिंह ,आशा जालान ,  प्रांजलि चौहान , सोनी जालान , सुची अग्रवाल, सरिता अग्रवाल , रोहित यादव, डिंपल सिंह ,संगीता विश्वकर्मा , पिंकी अग्रवाल , राधिका अग्रवाल , रुचिका अग्रवाल ने सहभागिता प्रदान की।