परसपुर,गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम राजा टोला के दक्षिण जबदा में सोमवार को दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। बचाव को दौड़े ग्रामीण जब तक बचाव करते तब तक चार बीघे गेहूं की फसल राख हो गई। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में परसपुर नगर के राजा टोला के रहने वाली देवेंद्र सिंह काका का तकरीबन तीन बीघे गेहूं तथा परसपुर ग्रामीण के पूरे बलदेव पंडित के रहने वाले उमाशंकर तिवारी का एक बीघा गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग में जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान विनोद पाण्डेय ने अग्निकांड की सूचना हल्का लेखपाल सरस सिंह को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर हल्का लेखपाल ने अग्निकांड में गेहूं के फसल की क्षति का आंकलन किया। उन्होंने बताया की दोनों की अग्निपीड़ितों का तकरीबन 25000 रुपए का नुकसान माना जा रहा है जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है।