_*4 माह के कार्यकाल में लगभग 920 लीटर अवैध शराब सहित पचासों कुन्तल लहन कराया नष्ट*_
_*विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारियो के विरुद्ध चौकी इंचार्ज का चला हंटर*_
_*अझुवा कौशाम्बी* अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सोमवार की देर शाम चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह मय हमराहियों अचानक कुख्यात अवैध शराब कारोबारियों के गढ़ में छापा मार दिया जिसमें कई घरों से 220 लीटर अवैध कच्ची महुये की अपमिश्रित जहरीली शराब लगभग 20 कुन्तल अर्धनिर्मित शराब लहन नष्ट कराया है।_
_चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नं 3 शांतिनगर में कुछ जुआड़ी जुंए की फड़ सजाए हैं अर्जेंट छापा मारने की पुलिस बल के साथ योजना बनायी किंतु ये क्या वार्ड से गुजरते ही शराब की दुर्गंध से शराब कारोबारियों का पता चल गया 4 घरों में छापा मार दिया पुलिस के जवान और चौकीदारों ने घरों के अंदर जमीन में गाड़े गए ड्रमों बोरियों की शराब खोजक यंत्र( नुकीला सरिया) से देखने लगे इस दौरान कई दर्जन ड्रम जो अर्धनिर्मित शराब लहन से भरे थे उन्हें नष्ट करवाया एवम इस दौरान 220 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है ।एक अवैध शराब कारोबारी सरदार पुत्र स्व कुवांरे को गिरफ्तार कर लिया 2 अवैध शराब कारोबारी रमेश पुत्र स्व भुल्लर,तिवारी पुत्र स्व शीतल निवासी गण वार्ड नं 3 शान्ति नगर फरार हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है!!पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी सरदार पुत्र कुंवारे के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की_
_एक समय नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 3 शांति नगर,वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर वार्ड 4 मढिया मई अडार पर में धुमाई ग्राम सभा के पसियन का पूरा(अड़ार)अवैध शराब कारोबारियों ने मिनी उद्योग बना दिया था आज क्या स्थिति है ये कोई अवैध शराब कारोबारियों से पूंछे !!पिछले 4 माह के कार्यकाल में चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह ने 925 लीटर महुये की अवैध जहरीली शराब एवम पचासों कुन्तल लहन नष्ट करवा दिया है अझुवा पुलिस की लगातार कार्रवाई उपकरणों के तोड़ फोड़ तहस नहस से एवम अर्धनिर्मित लहन को जमीन से खोदकर निकाल कर नष्ट करने से अवैध शराब कारोबारियों की रीढ़ टूट गयी है बीते देर शाम की कार्रवाई में चौकी पुलिस के रामसागर मौर्य,नवनीत सिंह यादव,बलवीर सिंह,नागेंद्र वर्मा अखिलेश कुमार,राहुल यादव,गुलशन कुमार ,लेखपाल सिंह वाहन चालक हाशिम की महती भूमिका रही है!_
संवाददाता अनय श्रीवास्तव_