#संजू हत्याकांड का खुलासा: पड़ोसी ने पत्नी पर डाली बुरी नजर तो पति ने ईंट से कूंचकर ली जान, भतीजे ने दी थी सलाह#

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज कस्बा के पुरानी बाजार निवासी एक किशोर 10 मार्च को लापता हो गया था। तीन दिन बाद उसका शव अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत दुर्गीपुर गांव स्थित गेहूं के खेत से बरामद हुआ था। इसके दो दिन बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम भी किया। वहीं दो दिनों से हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इस बीच मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार किशोर की हत्या एक महिला पर बुरी नजर रखने के चलते हुई है।
यह है पूरा मामला
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने संजू उर्फ गंजू हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कप्तानगंज कस्बा निवासिनी प्रमिला प्रजापति के पुत्र संजू उर्फ गंजू 10 मार्च को बसखारी जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं आया तो मां ने गुमशुदगी दर्ज कराया। इस बीच अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत दुर्गीपुर गांव में एक किशोर का शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त प्रमिला देवी ने अपने लापता पुत्र के रूप में किया।

इसके साथ ही उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए कप्तानगंज थाने में गुलशन गुप्ता के खिलाफ तहरीर दिया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान एक अन्य आरोपी प्रिंस का भी नाम सामने आया। सोमवार की देर शाम पुलिस ने गुलशन गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, ईंट, मोबाइल आदि पुलिस ने बरामद कर लिया। विवेचना में प्रकाश में आए प्रिंस की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

भतीजे की सलाह पर गुलशन ने की थी संजू की हत्या
गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी गुलशन ने पूछताछ में बताया कि संजू उसका पड़ोसी था। वह पत्नी पर बुरी नजर रखता था। जिसे लेकर उसने कई बार संजू को समझाया भी था। इसके बाद भी वह नहीं मान रहा था। जिस पर उसने अपने भतीजे प्रिंस से यह बात बताई। प्रिंस ने उसे सलाह दिया कि कहीं एकांत में संजू को ले जाकर उसकी हत्या कर दो। इसके बाद वह संजू को अपने बाइक से बसखारी प्लास्टिक खरीदने के नाम पर ले गया। लोहरा में दोनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद बसखारी के दुर्गीपुर गांव स्थित एक गेहूं के खेत में ले जाकर संजू के सिर व मुंह पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दिया और शव वहीं छोड़ कर फरार हो गया।