निरोग समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है का संदेश देते हुए 17 मार्च को त्रिपुरा भैरवी मार्ग मीर घाट स्थित महर्षि आरोग्य केंद्र में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गुरु पूजन के साथ हुआ । भगवान धन्वंतरि तथा पूज्य महर्षि महेश योगी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला “गंगा सेवक”, अंजनी मिश्रा प्रबंधक ब्रम्हचर्य संस्कत विद्यालय, महेन्द्र गिरी महन्त जूना अखाड़ा, राकेश सिंह चेयरमैन आशीर्वाद फार्मास्युटिकल ने किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ गुरु वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूज्य महर्षि महेश योगी जी ने समग्र राष्ट्र को स्वस्थ सुखी एवं समृद्ध शाली बनाने के साथ एक निरोग समाज निर्माण का संकल्प लिया था जिसे पूरा करने हेतु1989 से महर्षि आयुर्वेद प्रतिष्ठान द्वारा सारे भारत में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी श्रृंखला में वाराणसी में यह चतुर्थ निशुल्क चिकित्सा शिविर जनता की बेहद मांग पर आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित चिकित्सक वैद्य प्रदीप कुमार शिष्य राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुश मंत्रालय भारत सरकार ने अपनी निशुल्क सेवा प्रदान की, उक्त अवसर पर महर्षि परिवार के आश्रम प्रभारी सुनील श्रीवास्तव , ध्यान शिक्षक-सीमांत केसरी स्वाई, वीरेंद्र श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा आचार्य, एवम् महर्षि आश्रम के लगभग 250बटुक आदि उपस्थित हुए ।
इसके अतिरिक्त नगर के गणमान्य नागरिकों में मनोज श्रीवास्तव, त्रिलोकी यादव , राम कैलाश पटेल, रमेश कुशवाहा के साथ महर्षि आरोग्य केंद्र के उप वैद्य सुरेश सविता ने अपनी उपस्थिति से जन जीवन को लाभान्वित किया। सायंकाल तक लगभग 200 रोगियों को निशुल्क औषधि वितरित की गई।