आजमगढ़ में चुनाव आचार संहिता को लेकर नगर पालिका प्रशासन शाम होते ही सक्रिय हो गया। सदर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ईओ रोहित यादव के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट क्षेत्र, सिविल लाइंस, रोडवेज, रेलवे स्टेशन व अन्य क्षेत्रों में बैनर पोस्टर होर्डिंग को हटाने के कार्य में लग गई। इस दौरान जेसीबी के द्वारा बड़ी-बड़ी होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों के साथ ही अन्य लोगों की भी शुभकामनाएं व राजनीतिक संदेश देती होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा जगह-जगह दीवारों पर चिपकाए गए राजनीतिक पोस्टरों को भी साफ करने की जद्दोजहद में कर्मचारी लग रहे। हालांकि इसके लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी। क्योंकि दीवार से पोस्टरों को उखाड़ने में काफी दिक्कत हो रही थी। एसडीएम ने बताया कि जब लोगों ने स्वत: अपने होर्डिंग को नहीं हटाया तब प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है। आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में चार टीमें, मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में दो व जहानागंज नगर पंचायत में दो टीम इस कार्य में लगाई गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ के द्वारा टीम को लगाया गया है। सबसे पहले सरकारी इमारत से होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है। इसके बाद अन्य क्षेत्रों से हटाया जाएगा।