

जनपद बरेली
बरेली थाना इज्जतनगर की रहने बाली पीड़िता की शादी चंदोसी जनपद संभल से हुई पीड़िता का पति ग्राम विकास अधिकारी के पद पर जनपद बदायूं में कार्यरत है पीड़िता का आरोप है की उसके पति ने उसके 2 बच्चो के साथ दहेज की खातिर घर से निकाल दिया और आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करना लेकिन जब पीड़िता को भनक लगी कि उसके पति का प्रेम प्रसंग किसी और लड़की के साथ चल रहा इसी लिए पीड़िता बा उसके बच्चो को घर से निकाल दिया इसके लिए पीड़िता ने काफी समय से उच्च अधिकारियों से गुहार लग रही हैं की उसको न्याय मिल जाए लेकिन पीड़िता को आज तक न्याय नहीं मिल पाया तो मजबूर होकर पीड़िता ने बरेली अपर पुलिस महानिदेशक जॉन बरेली से न्याय की गुहार लगाई.