#लोकसभा चुनाव 2024: 32 जोन व 254 सेक्टर में बंटे विधानसभा, निर्वाचन आयोग की विशेष निगरानी; क्रिटिकल केंद्र की हो रही पहचान#

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए जिले की दोनों लोकसभा के 10 विधानसभा क्षेत्रों को 32 जोन और 254 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कुल 2,336 मतदान केंद्रों के 3,801 बूथों में संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ऐसे मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की विशेष निगरानी रहेगी। प्रेक्षकों की नियुक्ति के अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वीडियो निगरानी टीम और एक सहायक व्यय प्रेक्षक की भी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
लोकसभा लालगंज (सुरक्षित)

विधानसभावार – मतदान केंद्र – बूथ

अतरौलिया – 259 – 400

निजामाबाद – 219 – 339

फूलपुर-पवई – 227 – 348

दीदारगंज – 230 – 383

लालगंज(सुरक्षित) – 258 – 416

लोकसभा आजमगढ़(सामान्य)

गोपालपुर – 229 – 376

सगड़ी – 232 – 353

मुबारकपुर – 196 – 357

आजमगढ़ – 217 – 398

मेंहनगर(सुरक्षित) – 269 – 431

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जोन व सेक्टर का निर्धारण कर दिया गया है। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उसकी सूची तैयार हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।