#15 सौ रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास का लोकार्पण#

डीडीयू नगर।वेद व्यास की धरती व्यास नगर स्टेशन सिर्फ मालगाड़ियों का ही हब नहीं बनेगा बल्कि यात्री ट्रेनों का ओरिजनेटिंग स्टेशन बनेगा। वाराणसी से खुलने वाली कुछ ट्रेनें व्यासनगर स्टेशन से खुलेंगी। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।व्यासनगर स्टेशन का कायाकल्प किए जाने से यात्रियों को काफी सुविधाएं होगी। ये बातें व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहीं। इस मौके पर उत्तर रेलवे के व्यासनगर स्टेशन के साथ डीडीयू मंडल के आठ स्टेशनों का कायाकल्प का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वीड़ियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने मंडल के जफरपुर, गंजख्वाजा अंडर ब्रिज और सैयदराजा रेलवे ओवर ब्रिज के साथ कुल 11 आरओबी और 18 आरयूबी का लोकार्पण किया।
अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत व्यासनगर स्टेशन का विकास किया जाना है। शिलान्यास समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि पूरे देश में एक साथ 553 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास का शिलान्यास, 15 सौ रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास का लोकार्पण किया जा रहा है। इतना बड़ा आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ही वश की बात है। कहा कि देश में रेलवे के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है कि छोटे छोटे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री ने राजघाट रेलवे पुल पर नया पुल बनाने की घोषणा की है। जल्द ही सूरत बदली नजर आएगी। कहा कि सैयदराजा बाजार में रेलवे ओवर ब्रिज आज से चालू हो गया। लोकमनपुर आरओबी भी मार्च में चालू हो जाएगी। कहा कि नई रेल लाइन बिछाने और स्टेशनों के विकास से रोजगार भी सृजन होगा। वहीं जफरपुर और गंजख्वाजा में अंडरब्रिज जबकि सैयदराजा में आरओबी का लोकार्पण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीडीयू मंडल में आठ रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करने के साथ 11 रोड ओवर ब्रिज और 18 रेल अंडर ब्रिज का लोकार्पण किया। मंडल में 715 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण समारोह का 37 स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया।