बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मीट कारोबारी को गोली मारकर भाग रहे टिल्लू ताजपुरिया गैंग तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड गोलियां चला दीं। करीब पांच किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक-एक बदमाशों को काबू किया। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में मीट कारोबारी विकास उर्फ पाली (35) दो गोली लगने से जख्मी हो गए। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान रोहित उर्फ लड्डू (24), मोहित (23) और सिद्धार्थ (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे और वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि मीट कारोबारी विकास उर्फ पाली गोगी गैंग से जुड़ा है, इसलिए बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर उस पर फायरिंग की थी। समय पर सूचना मिलने के बाद अलीपुर थाने के अलावा जिले स्पेशल स्टाफ और एंटी गैंगस्टर टीम ने बदमाशों का पीछा कर उनको ललकारा। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू किया। पुलिस की गोली से रोहित उर्फ लड्डू और मोहित जख्मी हुए हैं। आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूटपाट समेत पहले से चार, मोहित के खिलाफ तीन और सिद्धार्थ के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। वहीं मीट कारोबारी विकास के खिलाफ भी वर्ष 2015 का एक मारपीट का मामला दर्ज है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9.34 बजे अलीपुर के बकोली गांव निवासी मीट कारोबारी विकास उर्फ पाली की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर पति को गाेली मारने की सूचना दी थी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति मीट की दुकान के सामने कार में मौजूद था।
इसी दौरान दूसरी कार में आए बदमाशों ने उसके पति पर गोलियां चला दीं। दो गोली विकास को लगी। बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही फौरन अलीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार, स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर उमेश शर्मा व एंटी गैंगस्टर टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बख्तावरपुर के बाद अलीपुर थाने की टीम ने रोहित को घेर लिया।
पुलिस टीम को देखते ही उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में रोहित को गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोहित को जोंटी टोल के पास घेरा। उसने भी गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह भी जख्मी हो गया। बाद में तीसरे का आरोपी सिद्धार्थ को जोंटी गांव के खेतों से काबू कर लिया। इनके पास से हथियार बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इनकी विकास से रंजिश थी। वह गोगी गैंग के लिए काम कर रहा था। उसे ठिकाने लगाने के लिए ही उस पर हमला किया गया था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल की जा रही है।