गाजीपुर:यूपी टेट परीक्षा की तैयारी पूरी

गाजीपुर। जिले में 23 जनवरी दिन रविवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पुरी कर ली है। जिसको लेकर शनिवार को परीक्षा केन्द्रों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर कक्षों तथा परिसर की साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। विभिन्न कमरों में डेस्क स्लिप चिपकाया गया। शहर के लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज, बहरियाबाद के कस्बा सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर 23 जनवरी को दो पालियों में होने वाले उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबन्ध में प्रातःकाल से ही तैयारियां शुरू हो गई, जो अपरान्ह तक पूरी कर ली गई। सुबह से ही परिसर तथा कक्षों की साफ-सफाई के बाद सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी। तत्पश्चात कागजी कार्यों को पूरा कर कमरों में डेस्क स्लिप चिपकाया गया। लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने बताया कि परीक्षा के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी दे दी गई है।सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबन्धक अजय सहाय व प्रधानाचार्य शिवबचन पांडेय की देखरेख में अध्यापकों तथा कर्मचारियों द्वारा सारी तैयारी पूरी की गई।