बरेली के बारादरी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा का किसी युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से एकाउंट बना लिया। इसके बाद छात्रा को उसके अश्लील फोटो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। शोहदे की हरकतों से तंग होकर छात्रा ने अपने परिजनों को बताया। उसके पिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी क्षेत्र की रहने वाले छात्रा के पिता का कहना है कि किसी अज्ञात युवक द्वारा उसकी पुत्री के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली गई है। आरोपी उक्त आईडी पर छात्रा के आपत्तिजनक फोटो बनाकर भेजकर छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। अज्ञात युवक की इस हरकत से छात्रा डिप्रेशन में चली गई है।
पिता का कहना है कि युवक छात्रा को आत्महत्या के लिए विवश कर रहा है। पिता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फर्जी आईडी से छात्रा के इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। छात्रा के पिता का कहना है कि इस मामले में युवक के साथ उसका कोई मित्र भी शामिल है।