गाजीपुर ठण्ड का कहर जारी फिर भी खुले स्कूल कालेज

गाज़ीपुर: शीतलहर और कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे प्रदेश के स्कूल कालेजों को शासन ने २३ जनवरी तक बंद करने के निर्देश दे दिया है। लेकिन शासन के आदेश को नजर अंदाज कर जनपद में निजी क्षेत्र के तमाम स्कूल कालेज खुल रहे हैं।इन शिक्षण संस्थान के स्वामियों को शासन के आदेश की कोई परवाह नहीं है।चंद पैसों की लालच में मासूम बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।कुछ तो शिक्षण संस्थान के मालिक ऐसे भी हैं जिनकी पहुंच इतनी ऊपर तक है कि लाकडाउन में भी उनके संस्थान खुले रहते हैं।क्योंकि कोई अधिकारी उन संस्थानों में जांच करने नहीं जा सकता है। कुछ तो संस्थान मालिक वैक्सीनेशन की आड़ में स्कूल खोले बैठे हैं। आखिर इन संस्थाओं पर पर अधिकारियों की नजर कब पड़ेंगी।