#5 लाख मांगी रंगदारी, पीड़ित ने Gpay पर ट्रांसफर किए मात्र 50 रूपये- इसके बाद आरोपी ने किया फोन और बोला- कहां मैं…#

रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला सती नगर निवासी युवक के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित बिहार निवासी बाल अपचारी (किशोर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी लिखवाई थी।
सती नगर निवासी राकेश कुमार ने मंगलवार को थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र 19 जनवरी को घर से गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी रसूलप़ुर थाने में लिखवाई गई है। इस बीच 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर पांच लाख रुपये मांगा। फोन करने वाले का कहना था कि रुपये नहीं देने पर वह जिंदा नहीं बचेगा। उनका पुत्र भी गायब है। इसलिए इस काल ने उनकी परेशानी बढ़ा दी।

इस बीच शातिर उन्हें बार-बार फोन कर रुपये मांगता रहा। इस बीच रसूलपुर थाने की पुलिस ने युवक के बताए मोबाइल नंबर पर राकेश से 50 रुपये भिजवा दिए। इसके बाद फोन करने वाले ने पलट कर राकेश को फोन किया और कहा कि वह पांच लाख रुपये मांग रहा है और उसने केवल 50 रुपये भेजे।

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा। इस बीच पुलिस और एसओजी टीम ने फोन करने वाले बाल अपचारी को उसके घर बिहार, पटना के भगवानगंज स्थित मकान से गिरफ्तार कर यहां लाई। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। बाल अपचारी की आयु 17 वर्ष है। इंस्पेक्टर भगवत सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।