#Bijli Meter : यूपी के इस जिले में अब बिजली मीटर लगवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, बस यहां करना होगा अप्लाई#

बिजली विभाग में गड़बड़ी रोकने के लिए भले ही अब व्यवस्था को भले ही आनलाइन कर दिया गया हो, लेकिन होगा वही जैसा अधिकारी चाहेंगे। मीटर लगाने में सबसे जयादा अनियमितता हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ विभाग को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
स्थिति यह कि आनलाइन तिथि निर्धारित होने के सात वर्ष बाद भी उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लग पाए हैं। जबकि बिल वसूला जा रहा है। जबकि विभागीय नियमानुसार कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही मीटर लगाने की तीन तिथि आनलाइन दर्ज कराई जाती हैं। जिनके एक सप्ताह के अंदर संबंधित के घर पर मीटर लगना अनिवार्य होता है।

अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर नहीं लगे हैं वह अपने क्षेत्र के सहायक अभियंता मीटर से संपर्क कर तत्काल लगवा ले। किस स्तर पर यह लापरवाही हो रही है इसकी ठीक से जांच कराई जाएगी।