गाजीपुर:पुलिस ने किया रूट मार्च

शमीम अंसारी
गाज़ीपुर । यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल ने काम करना शुरू कर दिया है, आयोग के निर्देशन के अनुसार चुनावी औपचारिकताएं सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम जखनियाँ वीर बहादुर यादव जी और क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार सिंह जी   के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ क्षेत्र के हँसराजपुर बाजार से युसुफपुर खड़बा सहित क्षेत्र के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील इलाकों मे पथ भ्रमण करते हुए लोगों से भयमुक्त होकर मतदान में भाग लेने की अपील की गयी। 

पुलिस बल रविवार की दोपहर पैरामिलिट्री फोर्स के हँसराजपुर पुलिस स्टेशन से निकली जो बाजार क्षेत्र के तिराहा से होते हुए इसुपुर खड़बा और ब्लॉक तक फ्लैगमार्च की। इस अवसर पर एसडीएम जखनियाँ वीर बहादुर यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में चुनावी अचार संहिता के अधिसूचना लग चुकी है, और लोग भयमुक्त होकर चुनावी औपचारिकताओं को पूरा करें इसलिए पुलिस और प्रशासन द्वारा क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर पैरामिलिट्री जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर चक्रमण किया गया।