#प्रधान मंत्री थ्रीडी कट आउट सेल्फी प्वाइंट बना यात्रियों में चर्चा का विषय#

डीडीयू रेलवे स्टेशन के बाहर पीएसबी हाल में यात्रियों को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित कर रहा है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के थ्रीडी कट आउट के साथ सेल्फी लेने का लुप्त उठा सकेंगे। वहीं अक्षय ऊर्जा के बारे में जानेंगे। स्टेशन परिसर में इसके पूर्व चंद्रयान से संबंधित कट आउट पहले से लगा है। रेलवे स्टेशन, विकास भवन सहित जिले के पांच स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।जो आने जाने वाले यात्रियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसी तरह पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके माध्यम से केंद्र और प्रदेश की ओर से संचालित जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। अब इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को भारत के हर क्षेत्र मे बढ़ते कदम के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीएसबी हाल में अक्षय उर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को दर्शाता हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का थ्रीडी कट आउट लगाया गया गया है। वहीं बीच में बल्ब का कट आउट लगाया गया है। नीचे में ये है नया भारत, नवीन उर्जा, स्वच्छ और हरित भविष्य लिखा हुआ है। सेल्फी प्वाइंट यात्रियों को अपनी ओर आक​र्षित कर रहा है। इस संंबंध में मंडल जनसंपर्क अ​धिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शासन की ओर से सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है। यह भारत के उर्जा के क्षेत्र में बढ़ते कदम को दर्शा रहा है।