#Varanasi: कैंट स्टेशन पर साढ़े 11 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया यात्री, राम मंदिर समारोह को लेकर चल रही थी चेकिंग#

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और माघ मेले को लेकर चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने एक यात्री को 11 लाख 62 हजार रुपये नकदी के साथ शुक्रवार को पकड़ा। बरामद नकदी को लेकर आयकर और एटीएस की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
जीआरपी कैंट हेमंत सिंह ने बताया कि आरोपी शैलेश कुमार निवासी जहानाबाद, बिहार का है। पूछताछ में उनसे बताया कि बिहार में जहानाबाद अंथुआ के राइस मिल संचालक का पैसा है। उन्हीं के राइस मिल पर काम करता है। वाराणसी और सोनभद्र के घोरावल से वसूली कर बिहार लौट रहा था। मामले में आयकर विभाग और एटीएस बरामद नकदी को जब्त करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।