दलीय सीमाओं को तोड़ ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज सिंह के पिता के त्रयोदशाह में उमड़ा जनसैलाब

(शमीम अंसारी की रिपोर्ट)
जखनियां-गाजीपुर: स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी के प्रदेश महासचिव एवं ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पूज्य पिता सूर्यनाथ सिंह के त्रयोदशाह (तेरहवीं) अवसर पर पैतृक गांव अतिगांवा में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व राजनेताओं से लगायत गाजीपुर जिले के अलावा प्रदेश भर के शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों और उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी से जुड़े प्रदेश भर के हजारों प्रबंधक उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गतात्मा की शांति हेतु भावपूर्ण, अश्रुपूर्ण एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए। चारों तरफ गाड़ियों का रेला लगा रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जखनियां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह मसाला, सादात प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, सादात के चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव, पूर्व प्रमुख कमलेश सिंह हकाड़ू, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डॉ. विजय यादव,हरिश्चंद्र पी जी कालेज के प्रबंधक जवाहर यादव, दी सनबीम सेंट्रल पब्लिक स्कूल गौराखास के प्रधानाचार्य शमीम अंसारी, आचार्य बलदेव पीजी कालेज पतरहीं के मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव, एसवीडीपी कालेज जखनियां के प्रबन्धक डॉ. विनोद कुमार पांडेय, सनसाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां के प्रबन्धक विपिन सिंह, माता तेतरा देवी सच्चिदानंद डिग्री कालेज मंदरा के प्रबन्धक अटल सिंह, प्रिंसिपल सर्वानन्द सिंह झुन्ना, केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी के प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव, रमेश यादव, उमेश यादव, खाकी बाबा सिद्धार्थ कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह पप्पू, कन्हैया यादव पप्पू, डॉ. विजय बहादुर यादव, विमल सोनकर, रामध्यान यादव, रामचन्द्र यादव, प्रणवीर सिंह, देशबंधु यादव चिंटू, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली सहित स्वजनपद एवं समीपवर्ती जनपदों के सैकड़ों कालेजों के प्रबन्धक व शिक्षा जगत से जुड़े लोग तथा शुभेच्छुजन उपस्थित रहे।