#आजमगढ़ ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप ने मनाया 28 वा स्थापना दिवस#

आजमगढ़ ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप के 28 वे वर्ष के स्थापना दिवस पर आजमगढ़ कलाकार संगठन द्वारा कार्यालय पर आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ सुप्रसिद्ध कलाकारों का संगम हुआ गायक कलाकार फिल्म अभिनेता राजेश रंजन की पूरी टीम को दिल्ली बधाई देकर स्थापना दिवस को सुंदर बना दिया कार्यक्रम 10 जनवरी सुबह 11:00 बजे से सभी कलाकारों के द्वारा सामूहिक संगीत मई सुंदरकांड पाठ कर प्रभु श्री रामचंद्र जी के श्री चरणों में अपनी-अपनी हाजिरी लगाते हुए कलाकारों ने कार्यक्रम को सुंदर बना दिया कलाकारों में अनुपम राय गुड्डू के पी सावला रवि पांडे शाह आलम सांवरिया सरवन सेठ फिल्म अभिनेता सोनू सजनवा अमित भोजपुरिया गायक कलाकार अमित बेदर्दी प्रख्यात तबला वादक राजेश मिश्रा गायिका ज्योति पांडे चंदा सरगम अतिथि के रूप में पधारे कमलेश तिवारी सौरभ उपाध्याय एवं पूजन पाठ विवेक उपाध्याय निजामाबाद के द्वारा विधिवत पूजन सब परिवार करते हुए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया वही गुण श्री कमलेश तिवारी सौरभ उपाध्याय जी प्रदीप मद्धेशिया रूद्र रिकॉर्डिंग का भी शुभ आशीर्वाद प्राप्त हुआ राजेश रंजन की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि राजेश रंजन की पूरी टीम ने अपने गीत संगीत से अपनी एक अलग पहचान बनाई उनके टीम में बाहर से भी कलाकार आते रहते हैं जो हमेशा चर्चा में रहते हैं मशहूर आर्केस्ट्रा के संरक्षक राजेश रंजन जी व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं जो अपने संचालन से अपनी गाय की से आज 28 वर्ष पूरा कर रहे हैं इनको साधुवाद आशीर्वाद देते हुए विधिवत प्रभु रामचंद्र जी की आरती हुई श्री हनुमान चालीसा पाठ कर भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा भजन संध्या के कार्यक्रम में कलाकारों ने बखूबी भजन सुनते हुए अनुपम राय गुड्डू द्वारा जबरदस्त ढोलक बजाकर जबरदस्त प्रस्तुति देकर अपनी हाजिरी लगाई वही जनपद के वरिष्ठ कलाकारों ने बड़ी धूमधाम से विधिवत के क काटकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया सभी कलाकारों को के खिलाकर मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई देते हुए राजेश रंजन ने कहा कि आप सभी का जो उसने प्यार मिलता है वह अतुलनीय है जिसकी जितनी प्रशंसा करो वह काम है और मुझे मेरे जनपद के सम्मानित लोगों का बराबर स्नेह प्यार आशीर्वाद मिलता है जिनके बदौलत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशासन द्वारा आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम एवं तमाम महोत्सव में अपने कार्यक्रम की जबरदस्त प्रस्तुति देखकर अपनी सहभागिता निभाते रहता हूं इसका पूरा श्रेय हमारे जनपद के सम्मानित जनता को जाता है मीडिया के लोगों को जाता है जो मेरे कार्यक्रम की सराहना कर मुझे व्यक्तिगत अपने प्यार आशीर्वाद देते रहते हैं 28 वर्ष कैसे बीत गया यह सब राघव सरकार प्रभु राम श्री बाबा भवन नाथ जी सरकार की असीम कृपा है जो हमारी संस्था द्वारा श्री बाबा भवर नाथ जी सरकार के दरबार में सावन का हर सोमवार महाशिवरात्रि नए वर्ष पर हमेशा भक्तों के लिए निशुल्क कार्यक्रम कर एक संदेश देने का काम करते आ रहे हैं प्रशासन द्वारा आयोजित देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता निभा कर सबका उसने प्यार आशीर्वाद लेते रहते हैं संस्था में बाहर से भी कलाकार आते रहते हैं जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता से चर्चित नृत्यांगना भी अपने नृत्य का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लेते हैं खास बात यह है कि संस्था में एक से बढ़कर एक धुरंधर ढोलक प्लेयर ऑर्गन प्लेयर पैड वादक गिटार सभी का अच्छा प्रदर्शन होता रहता है जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती रहती है सभी आपस में मिलजुल कर विधिवत्त सुंदर कांड पाठ कर एक संदेश देने का काम किया वहीं सभी को केक मिठाई खिलाकर अपने प्रेम का भी इजहार किया सभी कलाकारों में प्रेम सद्भाव बना रहे सभी कलाकार अपने-अपने कल से जनपद का नाम रोशन करते रहे कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को अंग वास्तव देकर स्वागत सम्मान किया गया

आजमगढ़ से अमित खरवार की रिपोर्ट