वेतन न मिलने पर संविदा कर्मियों ने तीन घंटे विद्युत बाधित किया

(शमीम अंसारी)
गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था संविदा कर्मियों के हाथों में है ।और इन्हीं संविदा कर्मियों के भरोसे इन दिनों विभाग चल रहा है बावजूद इसके संबंधित कंपनी इन संविदा कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से बाधित किए हुए हैं। जिसको लेकर आज इनका गुस्सा छलक पड़ा और इन लोगों ने करीब 4 घंटे तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से बाधित कर दिया। जिसके बाद विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में इन लोगों ने भारत एंटरप्राइजेज कंपनी जो संविदा कर्मियों को सप्लाई देती है उस से वार्ता की। और वार्ता के क्रम में बिजली कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया। संविदा कर्मियों ने बताया कि यहां पर अलग-अलग लोगों के कई कई माह के वेतन बकाया है और लगातार कहे जाने के बाद भी संबंधित कंपनी और विभाग के अधिकारियों की कानो पर जू तक नहीं रहता है। जिसके कारण आज मजबूरी में बिजली व्यवस्था को बाधित करना पड़ा है । पीरनगर उपकेंद्र के एसएचओ ने भी स्वीकार किया कि संविदा कर्मियों ने करीब 4 घंटे बिजली को बाधित किए रहा। जब इस बारे में अधीक्षण अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी से बात की गई है और जल्द ही इनका वेतन भेजा जाएगा। संबंधित कंपनी के खिलाफ आगे से टेंडर नहीं दिए जाने को लेकर विभागीय पत्र भी जारी किया गया है।