#नेपाल देश में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर#

सुल्तानपुर
जनपद सुलतानपुर का गौरव बढ़ा रहे आर्टिस्ट,लेखन,शिक्षक,चन्द्रपाल राजभर को नेपाल देश में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया लुंबिनी प्रदेश के लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय में हुए अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं अवॉर्ड सेरेमनी 2023 के कार्यक्रम में लुंबिनी प्रदेश नेपाल शासन के सामाजिक विकास मंत्री माननीय चन्द्रकेश गुप्ता जी,

भारत देश का नेपाल में प्रतिनिधित्व कर रहे भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ विजय कुमार शाह जी,प्रेसिडेंट शांति फाउंडेशन गोंडा पिंकी जी एवं लुंबिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गजेंद्र गुप्ता जी के द्वारा चन्द्रपाल राजभर को पड़ोसी मुल्क नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

यह अवार्ड चन्द्रपाल राजभर को अमूल्य सेवा,शिक्षण,कला,साहित्य,पर्यावरण विश्व शांति,बच्चों एवं जन समाज के सहयोग की सराहना में प्रदान किया गया प्रदान किया गया आपको बताते हुए हमें हर्ष महसूस हो रहा है कि चन्द्रपाल राजभर विविध अवसरों पर कला,संगीत,शिक्षण के माध्यम से जन समाज एवं राष्ट्र की चेतना जागृति बढ़ाने के लिए कार्य करते आ रहे हैं मैं उनके इस सराहनीय पहल की सराहना करता हूॅं ।