जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को आयु में 3 साल छूट देने पर मुख्यमंत्री योगी के प्रति जताया आभार।यूपी पुलिस भर्ती को लेकर आयु सीमा को लेकर मचे बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा ने राजनीति को बंद कर दिया। सीएम योगी की ओर से उम्मीदवारों की आयु सीमा में तीन साल की छूट दिए जाने का ऐलान किया गया है। 2018 के पांच साल बाद आई पुलिस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवार छूट की मांग कर रहे थे। इस पर राजनीति भी खूब हो रही है
यूपी पुलिस भर्ती 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने छीना विपक्ष से मुद्दा यूपी पुलिस भर्ती को लेकर आयु सीमा को लेकर मचे बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा ने राजनीति को बंद कर दिया। सीएम योगी की ओर से उम्मीदवारों की आयु सीमा में तीन साल की छूट दिए जाने का ऐलान किया गया है। 2018 के पांच साल बाद आई पुलिस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवार छूट की मांग कर रहे थे। इस उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर जारी राजनीति पर विराम लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में योगी सरकार को पीछे हटना पड़ा है। भर्ती में आयु सीमा में छुट को लेकर पुलिस भर्ती का लंबे समय से इंतजार देख रहे युवाओं का लगातार दर्द सामने आ रहा था। वहीं, पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर युवाओं को विपक्षी पार्टियों का साथ मिलते ही यह मामला सोशल मीडिया पर भी गरमाने लगा था। एक्स पर यूपी पुलिस भर्ती टॉप पर ट्रेंड करने लगी थी। खासकर युवाओं की मांग को देखते हुए योगी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है। सीएम योगी ने सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को लेकर 3 साल की आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया है। उधर यूपी सरकार के बैकफुट को विपक्षी दलों के हाथ से एक बड़े मुद्दे को छीन लिया है। इस विवाद को हवा देकर विपक्ष की ओर से भाजपा की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन जिस मुद्दे को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तक हवा दे रहे थे। न्यूज़ 9 भारत से नोएडा संवादाता प्रदीप शर्मा की खाश रेपोर्ट