#सुभाष पालेकर कृषि की जानकारी खरीफ फसल मेला कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन#

राजकीय प्रक्षेत्र कोटवा आजमगढ़ में डा ॰ शैलेंद्र कुमार शाही उप कृषि निदेशक शोध कोटवा आजमगढ़ के सौजन्य से सफल संपन्न हुआ गोष्ठी में डा॰ मुलायम जी डा॰ रूद्र प्रताप सिंह जी डा॰ रणधीर नायक जी डा॰ विमल जी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा॰ अखिलेश यादव जी डा॰ आलोक जी ने कृषि संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी प्रगतिशील कृषकों के अलावा सुभाष पालेकर कृषि कृषक अतुल सिंह यशपाल सिंह प्रेम चंद यादव तुषार सिंह की उपस्थिति रही

गोष्ठी में डा॰ शैलेंद्र कुमार शाही जी तथा बलाक प्रमुख विनय सिंह जी ने देशी गो पालन तथा देशी गाय के‌ गोबर गोमूत्र से जीवा मृत घनजीवा मृत तथा घर अगल बगल पेड़ की पत्तियों से कीट नियंत्रक बनाने की सलाह दी मै कृषि विभाग शोध के सभी अधिकारी गण का हृदय से अभिनंदन करता हूँ महेंद्र सिंह सुभाष पालेकर कृषि कृषक आजमगढ़