फाईनेंस कंपनियों में फंसे भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन।

*न्यूज़ 9 भारत रखें आप को सबसे आगे*

फाईनेंस कंपनियों में फंसे भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन।

सहारा व पल्स समेत फाइनेंस कंपनियों में फंसे निवेशकों का भुगतान को मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस से सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ ने रसड़ा तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम पत्रक तहसीलदार रसड़ा प्रभात सिंह को सौंपा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामाशंकर यादव, सूर्यकांत यादव,प्रदीप तिवारी राजयोगी,विशाल चौरसिया,शिवजी तिवारी,मंजीत सिंह,राणा प्रताप, राघवेंद्र कुमार,गोलू कन्नौजिया, आशुतोष पांडेय,सुनील कुमार,शमशेर अहमद,सुनीता आदि के नेतृत्व में किए प्रदर्शन में वक्ताओ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मिलीभगत से फाइनेंस कम्पनियों ने गरीबों का हजारों करोड़ रूपयों का घोटाला कर दिया।

मांग की कि सरकार कंपनियों से निवेशकों की बकाया रकम वापस कराएं।

चेतावनी दी कि जब तक गरीब निवेशकों का बकाया भुगतान नही हो जाता कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

रिपोर्टर मो सुफियान।