#गाजियाबाद के 15 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीता#

मेरठ के दिल्ली रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शटल ऑय बैडमिंटन अकादमी में एक दिवसीय आयोजित विक्ट्री द लीजेंड्स इंटर स्टेट कराटे कुमिते चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य के साथ कुल 15 पदक जीतकर टीम दूसरे स्थान पर रही ,व ट्रॉफी अपने नाम किया।
गाजियाबाद के प्रशिक्षक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में अशीहारा कराटे व सी.एस. एस.पब्लिक स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गोल्ड मेडल जीतने वालों में आदित्य शर्मा, नैतिक त्यागी, अर्जुन सिंह, सुमित यादव और सक्षम शामिल हैं। सिल्वर मेडल जीतने वालों में गौरव बिष्ट, लकी पांडे, विराट आर्य, अनन्या शाक्य। और इसी के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में लव गिरी, चित्रगुप्त मौर्य, आर्यनकार, रचित शर्मा, आयुष कुमार चौधरी और मोनिका शामिल है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी अलग अलग कैटेगिरी में मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही सी.एस. एस.पब्लिक स्कूल के पीटीआई कोच सुमित शाक्या ने प्रतियोगिता में टीम कोच के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को मोटिवेट किया।
प्रतियोगिता को आयोजित करने वालों में शिहान अमित गुप्ता, शिहान पवन वर्मा, शिहान दिनेश, शिहान सुनील कुमार, शिहान दिलीप कश्यप शामिल हैं। प्रतियोगिता में अगल अलग राज्य व जिलों के 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि बैडमिंटन अकादमी के ऑनर व शिहान दीपक अग्रवाल जी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया। व सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की न्यूज 9भारत से दीपक यादव की खास रिपोट