#वाँछित चल रहे पांच अंतरराज्जीय साइबर अपराघी गिरफ्तार#

दर्जनों संगीन आपराधिक मुकदमों में चल रहे थे फरार
✍️ऋषिकेश निषाद

कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौनरियाँ में पकड़ी मदरहां जाने वाली सड़क पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान कप्तानगंज पुलिस ने वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश सहित उसके साथियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। है पहले से दर्जनों मुकदमों में वाँछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश ग्राम पंचायत बैदौली बाबू थाना बॉस गांव जनपद गोरखपुर निवासी सुधीर सैनी पुत्र राममूरत सैनी जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन के तरफ से 25000 रुपये का इनाम था एवं उक्त ग्राम पंचायत निवासी25000 रुपये का दूसरा इनामी बदमाश सुरजीत बिन्द पुत्र रामबृक्ष बिन्द उसके अन्य साथी,ग्राम पंचायत पसवेडा थाना कर्वी जीआर पी कर्वी जनपद चित्रकूट निवासी 25000 हजारी, इरफान पुत्र मुन्ना, ग्राम पंचायत रामनगर करजहाँ थाना खोरा बार जनपद गोरखपुर निवासी राम कुमार उर्फ गुड्डू निषाद पुत्र बेचन,व उक्त ग्राम पंचायत निवासी सीताराम निषाद पुत्र तूफानी निषाद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक अदद पिस्टल 315 बोर, 3 फायर सुदा कार तूस, 3 जिन्दा कारतूस, 4 अदद देसी अवैध तमंचा 55 अदद अन्य बैंकों का चोरी किया हुआ ATM CARD, कई मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन एवं चोरी के काम मे आने वाले अन्य उपकरण सहित तमाम समानों के साथ कप्तानगंज पुलिस गिरफ्तार ने कर जेल भेज दिया। इस मौके पर प्र0नि0 श्री मनोज कुमार पन्त प्रभारी साईबर सेल कुशीनगर मय टीम, प्र0नि0 श्री राज प्रकाश सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम,थानाध्यक्ष श्री राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम,थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय थाना अहिरौलीबाजार जनपद कुशीनगर इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।