#Christmas से New Year तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? पहले ही कर लीजिए बचाव की तैयारी; IMD ने किया अलर्ट#

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले पूरे हफ्ते के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया था, वहीं सुबह हल्का कोहरा रहा. इसी तरह 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में भी कुछ गिरावट आने की संभावना है. पारे के सामान्य से नीचे का गोता लगाने पर ठंड अपने आप बढ़ जाएगी. ऐसे में नए साल के पहले दिन की शुरुआत घने कोहरे और तेज ठंड से हो सकती है.

साल के आखिरी दिनों में कैसा है मौसम का मिजाज?
देश में उत्तर से दक्षिण तक देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. तमिलनाडु में लगातार बारिश के बाद जिंदगी आफत में है. पहाड़ों पर बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले हैं. कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम गुलजार है. गुलमर्ग, रोहतांग से लेकर कई जगहों पर सैलानियों की भीड़ जमा है. हिमाचल में भी क्रिसमस की छुट्टियों पर सैलानियों की भीड़ जमा हो गई है. ऐसे में मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है. इस तरह उत्तर भारत में ठंड और धुंध (Smog) का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है.

दिल्ली की हवा हुई जहरीली
आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही. सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 417 था जो ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है. वहीं 23 दिसंबर को शाम चार बजे एक्यूआई 450 दर्ज किया गया था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.