

रिपोर्ट
ऋषिकेश निषाद
हाटा/ कुशीनगर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में प्रशासन चला जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम देवकली,तप्पा सिंहपुर, परगना- सिलहट मे गाता संख्या 345/0.073 चकमार्ग की भूमि का सीमांकन हाटा तहसीलदार श्री धर्मवीर सिंह द्वारा राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम के साथ ग्राम प्रधान एंव चकमार्ग के अगल बगल के भूमिधारों एंव ग्रामीणों की उपस्थिति में चक मार्ग के दोनों तरफ पक्का चिन्ह लगवा दिया तथा चकमार्ग ग्राम प्रधान को जल्द से जल्द मिट्टी भराई का कार्य कराने का निर्देश दिया गया जिस पर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया मौके पर तहसीलदार हाटा ,नायब तहसीलदार, आशीष रंजन, राजस्व निरीक्षक रमायन प्रसाद लेखपाल संजीवऩ मिश्र, संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रामेन्द्र तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, हृदयाानन्द राकेश श्रीवास्तव ,रंजू यादव, सचिन्द्र गुप्ता, श्यामचन्द आदि लोग मौजूद रहे