#इस शुभ घड़ी में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा, काशी के बड़े आचार्य ने बताया 84 सेकंड का क्षण सबसे खास#

अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. अब काशी के बड़े आचार्य ने शुभ मुहूर्त भी निकाल दिया है. काशी के ज्‍योतिषाचार्य गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रव‍िड के मुताबिक, 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त है.

यह है शुभ मुहूर्त
काशी के गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड ने ही रामलला भूमि पूजन के समय शुभ मुहूर्त निकाला था. साथ ही उन्‍होंने काशी विश्‍वनाथ धाम के लोकार्पण के समय थी शुभ मुहूर्त निकाला था. आचार्य गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित हैं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि इस लग्न में नौ ग्रहों में से 6 ग्रह प्रमुख तौर पर अनुकूल हैं. मध्यान का समय है तकरीबन 12:30 बजे जिसमें प्राण प्रतिष्ठा निर्धारित है.