#161 वर्ष पूरा होने पर पहली बार डीडीयू स्टेशन का मनाया गया स्थापना दिवस#

रेलवे यातायात का प्रमुख साधन- रमेश JST
डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीएसबी हाल में डीडीयू स्टेशन के
161 वर्ष पूरा होने पर पहली बार स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अति​​थि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जो उप​स्थित लोगों का मन मोह ​लिया।
इस दौरान रमेश जायसवाल ने कहा कि रेलवे यातायात का प्रमुख साधन है। इस शासन काल में रेलवे के विकास के लिए अनेक काम किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 11 हजार करोड़ की लागत से डीएफसीसी का निर्माण किया गया है। कहा कि डीडीयू स्टेशन के पुर्नविकास की रूप रेखा बनाया जा चुका है। जल्द ही यहां वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि 1862 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन की स्थापना की गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म स्थली और एकात्म मानववाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति स्थली मुगलसराय देश के अति व्यस्त स्टेशनों में एक है। वर्ष 2018 में इसका नाम बदल कर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया। कहा कि यहां से प्रतिदिन तीस हजार से अ​धिक यात्री ट्रेनों पर सवार होते और उतरते हैं। यहां से प्रतिदिन 110 से अधिक यात्री ट्रेनें और दो सौ से अ​धिक मालगाडियों का संचालन होता है। कहा कि बिजली उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने में ट्रेनें अत्य​धिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि एक दिन कोयला की आपूर्ति नहीं होने पर बिजली उत्पादन रूक जाएगा। इसके पूर्व रेलवे कर्मचारी और स्काउट गाइड और मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक दीपक कुमार, स्टेशन निदेशक व डीओएम धीरज कुमार, डीइएन हेड क्वार्टर पुरुषोत्तम तिवारी, स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।