#Coronavirus: गाजियाबाद में कोरोना का एक और केस मिला, आंख के ऑपरेशन के दौरान कराया टेस्ट तो रिपोर्ट आई पॉजिटिव#
गाजियाबाद में कोरोना का एक और केस मिला है। यहां एक शख्स की आंख के ऑपरेशन के दौरान टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को भाजपा पार्षद कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिले में कोरोना के के मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि मरीज को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की सलाह दी गई है। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ बीपी त्यागी ने इसे कोरोना के नए वैरिएंट होने की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली में मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले हैं। सभी मरीजों का उपचार अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। हालांकि आने वाले दिनों में 25 दिसंबर क्रिसमस और एक जनवरी को लोग नए साल के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे स्थित बिगड़ भी सकती है। दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र होने के कारण एहतियात के तौर पर सीएमओ ने स्थानीय स्तर पर मंगलवार को अलर्ट जारी किया था जिसमें जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि रोजाना 40-50 जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला है।इन्फ्लूएंजा जैसे संक्रमण (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्पेटरी इन्फेक्शन (सारी) सांस लेने में परेशानी के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। सर्दी, खांसी, जुकाम,बुखार और सांस लेने में परेशानी के मरीजों की कोरोना जांच करवाने के साथ ही सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय टीमों को सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। साथ ही तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 358 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं, इनमें से 300 अकेले केरल में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,341 हो गए हैं। वहीं देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2669 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई है। केरल में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 72,059 हो गया है।