#रवि किशन ने मोमोज के पैसे दिए या नहीं…’, सीएम योगी के पूछते ही तुरंत खड़े हो गए सांसद; फिर जमकर लगे ठहाके#

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गोरखपुर में भाजपा सांसद रवि किशन के साथ मजाकिया अंदाज देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम योगी ने एक दुकानदार से सवाल पूछा क्या तुम्हारी दुकान से मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पैसे दिए थे। जिसका जवाब रवि किशन ने तुरंत अपनी सीट से उठकर दिया। सांसद की प्रतिक्रिया और योगी आदित्यनाथ का यह मजाकिया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रही है। दरअसल बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सांसद रवि किशन समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर सीएम योगी ने एक दुकानदार से बात करते हुए सवाल किया। सीएम योगी ने मोजोज बेचने वाले एक दुकानदार से पूछा- “क्या तुम्हारी दुकान में यहां मौजूद कोई भी व्यक्ति आपकी दुकान में खाने के लिए आया है?” दुकानदार ने जवाब देते हुए कहा- “हमारे सांसद जी आए थे।”सीएम ने हंसते हुए दुकानदार से पूछा- “पैमेंट करके गए थे या नहीं” योगी के इस सवाल पर वहां मौजूद जेपी नड्डा, भूपेंद्र चौधरी समेत सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। वहीं सांसद रवि किशन तुरंत खड़े होकर सफाई देने लगे। दुकानदार से बोले- बताओ पैसे दिए थे या नहीं। दुकानदार ने जवाब दिया- हां रुपये दिए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ नौनिहालों का अन्नप्राशन कराने तथा गर्भवतियों की गोदभराई करने के बाद वहां लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन भी किया। अंत में मुख्यमंत्री योगी नड्डा को स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डा. राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, सांसद रवि किशन, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक राजेश त्रिपाठी समेत कई नेता मौजूद रहे।