सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.12.2023 को जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित बैनर व पोस्टर लगवाये व रेडियम स्टीकर चस्पाकर आमजनमानस को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं लोगों को सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने,लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने,तेज रफ्तार से वाहन न चलाने,गलत दिशा में वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु बताया गया।