#आजमगढ़ गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार#

आजमगढ़ के शहर कोतवाली की पुलिस ने सिधारी थाना के बबुआन व शहर कोतवाली के बाजबहादुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शहर कोतवाली व एटीएस वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोकल काल को अन्तर्राष्ट्रीय काल में परिवर्तित कर सरकार राजस्व की हानि पहुँचाने वाले अभियुक्त फारूख करीम निवासी बाजबहादुर शहर कोतवाली, शमीम अहमद निवासी गम्भीरपुर, कलीम अहमद निवासी निजामाबाद, आसिफ निवासी जनपद मिर्जापुर तथा नदीम अहमद निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी व दीवान बशर निवासी बबुआन थाना सिधारी को अलग- अलग स्थानो से भारी मात्रा में टेलिफोन एक्सचेन्ज का उपकरण बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सभी अभियुक्तों के विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिस पर एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में अभियुक्तों के विरूद्ध 02 गैंगचार्ट तैयार कर डीएम को प्रेषित किया गया था, जिनके अनुमोदन पर शहर कोतवाली में धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त दीवान बशर को अभियुक्त के घर बबुआन से गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त फारूख करीम को अभियुक्त के घर मोहल्ला बाजबहादुर से गिरफ्तार किया गया।