#पीछे बराती आगे दूल्हे राजा… करतूत कर पुलिसिया चक्कर में फंसे पांच युवक, खूब पटके हाथ-पैर मगर छुड़ा न पाए ‘नेताजी’#

बरातियों ने कार के दरवाजे खोल जमकर हुड़दंग काटा। चलती गाड़ी से आतिशबाजी की, पीछे से लटककर युवक रील के लिए वीडियो बनाते रहे।पुलिस ने भी पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई, फिर घेराबंदी कर छह वाहनों को पकड़ लिया। एक कार चालक भाग निकला। गिरफ्तार पांचों आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया है।

यह है पूरा मामला
बारादरी पुलिस के मुताबिक, रविवार को किला के चौधरी तालाब निवासी सुफियान की शादी थी। बरात पीलीभीत बाईपास रोड स्थित आरिस लान के लिए निकली। रात 12 बजे पीलीभीत बाईपास रोड पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा।

दूल्हे की गाड़ी आगे-आगे थी। पीछे बराती गाड़ियों की सनरूफ खोले खड़े थे। इतना ही नहीं कई लोग गेट खोल उसके सहारे लटक गए। चलती गाड़ी से आतिशबाजी की। सबसे पीछे वाली गाड़ी में चल रहे युवक पूरे हुड़दंग की वीडियो बनाते नजर आए।

जानकारी पर बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय फोर्स संग पहुंचे। यूपी 25 सीवाई 2021 वेन्यू कार, यूपी 25 सीयू 8886 स्कॉर्पियो, यूके 06 एए 8676 सफारी, यूपी 25 सीडब्ल्यू 1752 स्विफ्ट, यूपी 25 सीडी 5618 अर्टिगा व यूके 04 एवी 0006 इंडीवर कारों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। आरिफ व समीर निवासी गुलाबनगर, इमरान निवासी चौधरी तालाब, राशिद निवासी स्वालेनगर व जानकी प्रसाद निवासी माट अलीगंज का शांतिभंग में चालान कर दिया।

पैरवी के लिए भाजपा व सपा नेता के घनघनाते रहे फोन
जान जोखिम में डालने जैसी हरकत के बाद आरोपियों ने पैरवी के लिए पूरा जोर लगा दिया। आरोपियों को छोड़ने के लिए भाजपा व सपा नेताओं के फोन घनघनाते रहे लेकिन, किसी की एक ना चली। पुलिस ने रातभर सभी को थाने में बैठाया फिर अगले दिन लिखत-पढ़त पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।