#Azamgarh News: हड़ताल के चलते मुख्तार मामले नहीं हुई सुनवाई, पड़ी तारीख#

तरवां में हुए मजदूर हत्याकांड में शुक्रवार को माफिया मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी थी। वे एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में बांदा जेल से वीसी के माध्यम से पेश हुए। वकीलों के हड़ताल के चलते शुक्रवार को कोई कार्रवाई नहीं हुई और अगली तारीख पड़ गई।
तरवां के ऐराकला में एक सड़क निर्माण के ठेके को लेकर ठेकेदार व मुख्तार गैंग में विवाद था। ठेका दूसरे को मिल जान पर मुख्तार गैंग ने छह फरवरी 2014 को ऐराकला में पहुंचे ठेकेदार पर हमला कर दिया था। इसमें ठेकेदार तो बाल-बाल बच गए थे लेकिन उनके दो मजदूर मुख्तार के लोगों की गोली से घायल हो गए थे। इसमें एक मजदूर राम इकबाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मजदूर हत्याकांड में शुक्रवार को सुनवाई थी। माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीसी के माध्यम से न्यायालय में पेश हुए। शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर थे, जिसके चलते न्यायालय में कोई काम नहीं हो सका और न्यायाधीश ने इस मामले में अब दो जनवरी 2014 की अगली तारीख निर्धारित कर दी है।