कोटेदार ने कार्ड धारक को मारा थप्पड़, ग्रामीणों में आक्रोश

– कार्रवाई के लिए कोटेदार के खिलाफ ठेकमा चौकी पर दिए प्रार्थना पत्र

ठेकमा, आजमगढ़ । ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा मिर्जापुर जगदीशपुर में राशन लेने के दौरान कोटेदार व कार्ड धारक में विवाद हो गया। आरोप है कि कोटेदार ने कार्ड धारक को थप्पड़ मार दिया। जिससे गांव के लोेगों में कोेटेदार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकमा पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा मिर्जा जगदीशपुर में कोटेदार लच्छीराम यादव पुत्र भगेलु आए दिन कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं निर्धारित यूनिट से भी कम लोगों को राशन देते हैं। विरोध करने पर कार्ड धारकों से कोटेदार अभद्र व्यवहार करता है। ग्रामीणों का कहना है कि 29 दिसंबर को गांव का ही कार्ड धारक महबूब पुत्र सिद्दीक अहमद राशन लेने गया तो कोटेदार ने उसे बिना कुछ कहे सुने थप्पड़ मार दिया। ग्रामीणोें का आरोप है कि पूर्व में इस कोटे की दुकान निलंबित थी और इसी दिसंबर माह में कोटा की दुकान बहाल हुई है। अधिकारियों की मिलीभगत से कोटे की दुकान बहाल हुई है। ठेकमा के सप्लाई इंस्पेक्टर श्यामनाथ ने कहा जांच करके कार्रवाई की जाएगी। ठेकमा चौकी पर कार्रवाई की मांग कोे लेकर पहुंचे ग्रामीणों में नूरजहां, हसीना, रेहाना, आसिफ, भीम गौड़, सर्वेश यादव, रफीक, संतोष यादव, अंसार अहमद समेत सैकड़ों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।