डीडीयू जंक्शन के रेलवे परिसर में यात्रियों के लिए बने पेशाब घर की नाली कई दिनों से है जाम रोड पर बह रहा है पेशाब
अधिकारियों के आगमन पर करते हैं साफ़ सफाई और रहती है चाक चौबंद उसके बाद कौन रखेगा सफाई का ध्यान
डीडीयू रेलवे की साफ-सफाई पर रेलवे द्वारा करोड़ो रुपए महीना होता है खर्च जिसके बाद भी सफ़ाई नदारत
रेलवे परिसर में बने यूरिनल प्वाइंट (पेशाब घर) पर नालियां जाम होने के कारण लोग रोड पर पेशाब करने को है मजबूर
सूत्रों की माने तो ठेकेदार अपना लाभ लेने के लिए सफाई नहीं करवा रहे हैं क्योंकि सामने ठेकेदार का है डिलक्स शौचालय जिसमें पेशाब करने का 10 रुपया लगता है चार्ज
बताते चलें कि हजारों यात्री डीडीयू रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन करते हैं यात्रा ऐसे में जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने वाले यात्री शिकायत करें यात्रा
बगल में आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों का है केबिन जो दुर्गन्ध के कारण वहां से भागने पर हुए मजबूर
यहां तक पास से गुजरने वाले लोगों को नाक बन्द कर गुजरना पड़ रहा है
आख़िर कौन दिलाएगा इस समस्या से निजात रेलवे प्रशासन कब लेगा संज्ञान