पंचशील बिल्डर की तानाशाही के खिलाफ अनिश्चितकालीन

नोएडा से खास न्यूज़ में…. पंचशील बिल्डर की तानाशाही के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना..पंचशील बिल्डर पर 20 से 22 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए पंचशील से जुड़े सभी कांट्रेक्टर नोएडा के सेक्टर 63 में धरने पर बैठे हुए हैं धरने पर उपस्थित कॉन्टैक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि 10 से 12 दिन हो चुके हैं प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं है डी एम आवास पर भी ज्ञापन दे दिया गया है कांट्रेक्टर ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार में गुंडागर्दी हावी है धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे भीगी दिखाई दिए मौजूदा कॉन्टैक्टर्स ने बताया कि धरने में भारतीय किसान यूनियन भी उनका सहयोग कर रही है संचालक इंदर नागर, विजय राघव, बलराज, प्रदीप शर्मा कांट्रेक्टर भी मौके पर उपस्थित थे न्यूज़ 9 भारत से ब्यूरो चीफ शिवपूजन शुक्ला के साथ नोएडा संवाददाता प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट