शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज मध निषेध पर पोस्टर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दूरदर्शन केंद्र के पास स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज मध निषेध पर पोस्टर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।
पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं में डॉली, निक्की, आस्था एवं गुलजार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया l
जन जागरूकता हेतु मद्य निषेध के संबंध में छात्राओं ने हंसिका, साक्षी, निधि और अभिलाषा ने अपने-अपने पक्ष रखते हुए समाज को संदेश दिया कि मद्य निषेध अंतर्गत आने वाले मादक पदार्थ जैसे -शराब, गुटखा,तंबाकू, हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम सभी हमारे समाज के लिए न केवल अभिशाप है बल्कि हमारे खुद के स्वास्थ्य और परिवार की खुशियों को तबाह करने के लिए भी उत्तरदाई है । अतः हमें समाज में मध निषेध को लेकर घर -घर, गांव- गांव अलख जगाना है कि यदि हमारा समाज मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहेगा तो निश्चित ही हमारा स्वास्थ्य और समाज मिलकर सुसभ्य और विकसित राष्ट्र को सशक्त बनाएंगे l
छात्राओं के द्वारा जन जागरूकता हेतु एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसमें ज्योति ,सिल्की, कुलसुम, मुस्कान, प्रज्ञा, ज्योत्सना एवं खुशी कश्यप ने अपने प्रभावी अभिनय से सबको प्रभावित किया l
अंत में शांतिकुंज की छात्राओं ने अपनी शिक्षिका शिवानी एवं धर्मा मैडम के साथ मिलकर एक समूह गीत गाया जिसको सब ने खूब सराहा l
प्रधानाचार्य श्रीमती राधिका चंद ने उपरोक्त अभियान को घर घर पहुंचाने का दायित्व छात्राओं को दिलाते हुए संकल्प लिया कि हम सब मिलकर अपने समाज को मादक पदार्थों एवं द्रव्य के सेवन से होने वाले प्रभावों से समाज को जागरूक कर अनवरत इस अभियान को जारी रखेंगे ताकि यह सामाजिक बुराई हमारे समाज से हमेशा के लिए समाप्त हो सके और हमारा समाज पूर्णतया एक स्वस्थ और सुसभ्य समाज बन सके ।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में
सुमिता, पूजा केसरवानी, शिवानी, मनोरमा, जानकी विस्ट, निधि शर्मा, अजय कुमार, अवधेश सिंह, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, मीनाक्षी, राधिका, रश्मि सिंह, दीपा , धर्मा राजपूत एवं रेनू यादव का विशेष योगदान रहा l