#ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थानाप्रभारी ने समस्त ग्रामप्रधानो के साथ की बैठक#

आपको बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना प्रांगण में शासन द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों पब्लिक एड्रेस सिस्टम/लाउडस्पीकर के अधिष्ठापन के संबंध में जनसामान्य का जीवन स्तर ऊपर उठाने में एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में पंचायती राज विभाग की भूमिका अग्रणी है स्वच्छता महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण मौसम पूर्वानुमान की सूचना एडवांस्ड वेदर इनफॉरमेशन ग्रामीण स्वच्छता आधुनिक तकनीकी द्वारा उन्नत किया जाना पंचायत पंचायती राज विभाग की प्राथमिकता में सम्मिलित है प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है एवं पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित कर तैनात किया गया है जो ग्राम सभा में लगे सीसीटीवी कैमरे को निगरानी कर सके और गांव में होने वाली घटनाओं को अवगत कराया जा सके जिससे पुलिस प्रशासन को घटना करने वालों के ऊपर आसानी से कार्रवाई की जा सके और अपराध को कम किया जा सके बैठक में मुख्य रूप से सठियांव ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे

न्यूज़ 9 भारत के लिए अशोक चौहान की खास रिपोर्ट